ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की तारीख तय, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान कर किया जाएगा शुभारंभ

झाबुआ। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार झाबुआ जिले के युवाओं को खेलों से जोडने एवं खेल सभी के लिये के उद्देश्य से ग्रीमकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक जिला मुख्यालय झाबुआ एवं समस्त विकासखण्डो में संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग मप्र द्वारा स्वीकृति अनुसार आयोजित किया जावेगा । 

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नवाचार किये जाने के निर्देश दिये। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों के सम्मान कार्यक्रम से किये जाने की बात कही एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में संचालित खेल प्रशिक्षण को निरंतर किये जाने के निर्देश भी दिये गये । पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रक्षकों को खेल  शिविर   के माध्यम से जिले के खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखार कर सही दिशा की ओर अग्रसर करने के निर्देश दिये ।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बालक/बालिका दोनों चाहे वह अध्यनरत हो या गैर अध्ययनरत भाग ले सकते हैं, खेल प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका अपना पंजीयन दिनांक 15 मई 2024 तक जिला मुख्यालय पर तीरंदाजी, हैण्डबाल, फुटबाल व एथलेटिक्स खेल में संबंधित खेल प्रशिक्षक अथवा बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में करवा सकते हैं । विकासखण्ड स्तर पर भाग लेने वाले खिलाडी विकासखण्ड पेटलावद में फुटबाल, व्हालीबाल, विकासखण्ड थान्दला में फुटबाल, बैडमिन्टन, विकासखण्ड मेघनगर में फुटबाल, बास्केटबाल विकासखण्ड रानापुर में कराते, फुटबाल, विकासखण्ड रामा में कराते, व्हालीबाल, विकासखण्ड झाबुआ में बाक्सिंग, कराते खेलो में अपना पंजीयन कराने हेतु ग्रामीण युवा समन्वयक के पास करवा सकते हैं। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम ने दी हैं । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु आयोजित समन्वय बैठक मेें पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, हैण्डबाल संघ के परमारजी, फुटबाल संघ के जिमी निर्मल, खेल विभाग के खेल प्रशिक्षक एवं ग्रामीण युवा समन्वयक उपस्थित रहे।

Comments are closed.