सेवानिवृत्ति पर डॉ. खान का नगर में हुआ ऐतिहासिक विदाई समारोह

अशोक बलसोरा, पारा 

पारा के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा विदाई समारोह का कार्यक्रम हुआ होगा निश्चित रूप से डॉक्टर को भगवान का रूप कहे जाने वाले स्लोगन को यदि सही मायने में देखना हो तो वह पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए डॉ अकबर शाह खान को देखकर सहज कहा जा सकता है कि ईश्वर के रूप में यदि डॉक्टर मानना हो तो वह है डॉक्टर खान है।

इस बात की पुष्टि इस बात से भी होती है कि खान की शासकीय सेवा की शुरुआत यानी की पोस्टिंग सन 1991 में हुई और लगातार 33 वर्षों तक एक ही स्थान पर सेवाएं देना यह इस बात की पुष्टि करता है कि उनका व्यक्तित्व उनका व्यवहार उनका आचरण किस स्तर का रहा होगा यहां तक की उन्होंने अपना प्रमोशन भी ठुकरा दिया यहां की जनता की आत्मयता एवं लगाओ के चलते ऐसे व्यक्तित्व के धनी डॉक्टर अकबर शाह खान का 31 मार्च 2024 को शासकीय सेवा से उन्हें सेवानिवृत होने का अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें सर्वप्रथम डा विक्रांत भूरिया समाज सेवी प्रकाश राका जैन रत्न प्रकाश छाजेड पारा सदर सलेल पठान व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश तलेसरा स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ के एस डुडवे सीएमएचओ डी एस बघेल बीएमओ भदोरिया वरिष्ठ पत्रकार अमृतलाल जैन सीबी लाइव संपादक अशोक बलसोरा प्राचार्य अबरार खान समाज सेवी वालसिंह मसानिया रूपसिह डामोर राजू शाहवेज खान आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया एव डाक्टर खान की द्रीघायु हो स्तायु स्वस्थ रहे परिवार के साथ मस्त रहे। उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्त स्टाफ व्यापारी संघ सभी सामाजिक संगठन सर्वधर्म के सभी अनुयाईयो में महिला पुरुष आदि ने इस कार्यक्रम में शिरकत की इस कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी बीएस बघेल ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भदोरिया सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा के स्टाफ की ओर से श्री खान को झाबुआ जिले की ट्रेडिशनल परंपरा के प्रतीक तीर धनुष झुलडी साफा और चांदी के भोरिया भेंट किया गया साथी अभिनंदन पत्र से उन्हें अलंकृत किया गया सभी समाज के वक्ताओं ने सर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके किए गए कार्यों को याद किया और ऐसा व्यक्तित्व बहुत कम मिलता है जो इतनी आत्माएता और तन्मिता के साथ अपना सेवा कार्य निर्षार्थ रूप से 33 वर्ष का कार्यकाल निकाले इस पर समुचित स्टाफ को गर्व है उसके बाद विदाई समारोह के बाद विशाल चल समारोह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ उनके निवास स्थान पर पहुंचा शायद ही ऐसा विदाई समारोह का कार्यक्रम नगर में निकला होगा जगह-जगह डॉ अकबर शाह खान का शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया लगभग 100 से अधिक स्थान पर उन्हें साल श्रीफल माला भेट कर उनके दीर्घायु एवं सताई होने की कामना के साथ आत्मीय धन्यवाद प्रेषित किया इस पूरे कार्यक्रम को स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुंवर सिंह डुडवे के मार्गदर्शन में स्टाफ एवं मेडिकल स्टाफ सहित सकल व्यापारी संघ पर के प्रयासों से एक भव्य एवं सफल आयोजन संपन्न हुआ साथ ही साथ डॉक्टर अकबर शाह खान ने सभी वक्ताओं के शासकीय सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर में भी अपनी सेवा निशुल्क रूप से देने की बात कही है और कई वक्ताओं ने कार्यक्रम में श्री खान ने पारा क्षेत्र के आम जनमानस को सेवा देने की बात कही तो जिस पर श्री खान ने अपनी स्वीकृति देते हुए पारा में ही शेष अपनी चिकित्सा सेवा देने की बात कही है और साथ ही साथ उन्होंने उनके पुत्र समान डॉक्टर के एस डुडवे एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया कि उनके साथ कार्य करने में उन्हें काफी अच्छा साथ दिया और कई परेशानियों के बाद भी वह अपने कर्तव्य पथ से तनिक मात्र भी नहीं डगमगाये और निरंतर 1991 से लेकर 2024 तक सेवाएं देते रहे और ऐसी सेवा की अपेक्षा उन्होंने डॉक्टर के एस डूडवे से भी की है और डुडवे ने भी उन्हीं के पद चिन्ह पर चल रहे हैं और नगर में हमेशा चिकित्सा सुविधा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं शासकीय सेवा देने के बाद भी वह हमेशा अपनी चिकित्सा सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निस्वार्थ भाव से देते आ रहे हैं उक्त कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पांचाल ने किया और आभार व्यक्त डॉक्टर हेमेंद्र सिंह देवड़ा ने व्यक्त किया।

Comments are closed.