अखिल भारतीय चंदन श्राविका संगठन द्वारा अणु पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए 

थांदला। विदुषी महासती पू श्री निखिलशीला जी म सा आदि ठाणा चार के पावन‌ सानिध्य में अखिल भारतीय चंदन श्राविका संगठन द्वारा अणु पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय कार्यक्रमआयोजित किए गए।

3 अप्रैल को दोपहर में 2 से 3 अणु आकार में अणु चालीसा के जाप करवाए गए जिसमें लगभग 130 श्राविकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इसी क्रम में दिनांक 4 अप्रैल को दोपहर आचार्य भगवंत उमेश मुनि जी एवं प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी के जीवन पर आधारित भव्य अणु जिनेंद्र प्रश्नमंच का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें प्रथम कुमारी ख्याति रुनवाल कुमारी मुक्ति रुनवाल द्वितीय श्रीमती संगीता गादिया श्रीमती मनीषा चौपड़ा एवं टॉप 5 श्रीमती नवधा भंसाली श्रीमती प्रज्ञा गादिया ,श्रीमती पूर्वा श्रीश्रीमाल श्रीमती रिचा लोढ़ा, श्रीमती अनीता चौरडिया श्रीमती प्रिंसी चौरडिया, श्रीमती पूजा पीचा श्रीमती गरिमा श्रीश्रीमाल एवं मा. मोक्षित काकरिया एवं मा. नीर जैन की टीम रही

सभी को पुरस्कार एवं प्रभावना अखिल भारतीय चंदना श्राविका संगठन द्वारा वितरित किए गए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भूतपूर्व डूंगर प्रांत अध्यक्ष श्रीमती इंदू कमलेश कुंवाड़ द्वारा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगठन के सभी सदस्यों का आभार माना ।

Comments are closed.