पिटोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 148800 रुपए की विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

भूपेंद्र नायक, पिटोल

झाबुआ जिले के नवागत पुलिस कप्तान पदम विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार आचार संहिता के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शराब परिवहन एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोके जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती गांव से लगे हुए बॉर्डर पर सघन चेकिंग की जाए एवं शराब तस्करी को गुजरात ले जाने से रोका जाए इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी अपने पूरे स्टाफ के साथ बॉर्डर के समीप गांव भीमफलिया में घर के पास बने परिसर में विभिन्न ब्रांडों की 148800 की शराब जप्त कर आरोपी जितेंद्र पिता गरवर सिंह नायक को गिरफ्तार किया आबकारी की धारा 34/2 में कार्यवाही की जा रही है इस शराब पकड़ने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ए एस आई शैलेंद्र सिंह शुक्ला ए एस आई सूर सिंह चौहान ए एस आई लाल सिंह चौधरी प्रधान आरक्षक वीरेंद्र परमार प्रधान आरक्षक दिलीप डावर आरक्षक प्रेम बामनिया आरक्षक कैलाश आरक्षक गोपाल आरक्षक चंद्रभान आरक्षण के राकेश आरक्षक कुबेर आरक्षक मुकेश आरक्षक अजीत का सहयोग सराहनीय रहा।

Comments are closed.