आदिवासी संस्कृति का पर्व भगोरिया उत्साह के साथ मनाया, मेले में गूंजी कुर्राटी, झूलों का लुत्फ लिया

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

अलीराजपुर जिले की विशेष पहचान मानने वाले आदिवासी संस्कृति का पर्व भगोरिया आज आम्बुआ में धूमधाम से संपन्न हुआ प्रशासनिक व्यवस्था माकूल रही कांग्रेस तथा भील सेना द्वारा गैर निकाली गई ग्रामीणों ने झूले चकरी का मजा लिया वही खाने-पीने खेल खिलौने आदि की जमकर बिक्री हुई के समाचार है।

हमारे आम्बुआ‌ संवाददाता के अनुसार होली पर्व एक सप्ताह तक साप्ताहिक हाट बाजार के दिन आदिवासी संस्कृति का पर्व भगोरिया जो कि रबी की फसल पक जाने की खुशी में मनाया जाता है आज 19 मार्च को आम्बुआ में मनाया गया ग्रामीण क्षेत्र से आदिवासी महिला पुरुष युवक युवतियों बच्चे भारी संख्या में भगोरिया का मजा उठाने आए यही नहीं विदेशी दंपति जो कि फ्रांस से आया था ने भी आदिवासी तथा भारतीय संस्कृति को नजदीक से निहारा तथा आश्चर्य चकित भी हुए भगोरिया मेले में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम राठौर, सोनू वर्मा, अमान पठान, मुस्तफा बोहरा, सिराज, रमेश बघेल, राकेश सरपंच (कुण्ड) आदि के साथ ही भील सेना  के प्रमुख शंकर सिंह बामनिया,प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल की गुबाई में महेश बामनिया, निर्भय सिंह चौहान, मगन पचाया, रमेश डावर, रंजीत सुबला, दिनेश, राजेश, खुमला चौहान ढोल मादल की थाप पर झूमते हुए गैर निकाली गई भगोरिया मेले में झूलों तथा अन्य व्यवसाययों ने जमकर व्यापार किया प्रशासन स्तर अधिकारी पुलिस विभाग पंचायत आदि का सराहनीय योगदान रहा समाचार लिखे जाने तक भगोरिया शांतिपूर्वक संपन्न होने के समाचार है।

Comments are closed.