जीवन राठोड, सारंगी
प्रजापति समाज के महंत स्वामी रामनारायण महाराज द्वारा निकाली जा रही श्री श्रीयादे माता प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा रविवार को सारंगी पहुँची। रथ यात्रा के सारंगी पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा सारंगी बस स्टेण्ड से शीतला माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में समाज की बुजुर्ग युवा और महिलाएं व युवतियां भी शामिल थी तथा महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज आशीर्वाद प्रदान करते हुए निकलें। साथ ही श्री श्रीयादे माता का रथ भी यात्रा में मौजूद रहा।

Comments are closed.