जितेंद्र वर्मा, जोबट
चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही 16 मार्च की शाम को जोबट की सड़कों पर नगर परिषद और प्रशासनिक अमला उतरा और जगह-जगह लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर हटाए गए। के अफसरों की टीमें बैनर पोस्टर ट्रैक्टर की मदद से दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा, कांग्रेस, धार्मिक, समाज सेवक समेत अन्य दलों के नेताओं, के बैनर पोस्टर उतरवा दिए गए।

Comments are closed.