उपभोक्ता फोरम झाबुआ ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया झाबुआ को शिकायतकर्ता के खाते में राशि जमा करने लिए किया आदेशित
झाबुआ डेस्क। उपभोक्ता फोरम झाबुआ ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया झाबुआ को शिकायतकर्ता के खाते में राशि जमा करने के लिए आदेशित किया है।
परिवादी अजय कोठारी द्वारा यूनियन बैंक झाबुआ में जाकर 5000 रुपये राशि नगद जमा कराई गई थी, जिस पर यूनियन बैंक झाबुआ के कर्मचारी द्वारा जमा पर्ची पर सील लगाकर जमा पर्ची परिवादी को सौंप दी गई तथा परिवादी से कहा गया की आपके खाते में उक्त राशि जमा कर दी गई।

Comments are closed.