ग्राम पंचायत आम्बा पीथमपुर में ग्राम सभा बैठक संपन्न, भगोरिया हाट को लेकर चर्चा

झाबुआ डेस्क। अनुविभागीय अधिकारी ने आम्बा पीथमपुर भगोरिया हाट को लेकर निर्देशित किया गया है और मंजूरी दी गई। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आम्बा पीथमपुर में ग्राम सभा बैठक संपन्न हुई है। बैठक में सदस्यों द्वारा सर्व समिति से यह प्रस्ताव रखा गया ग्राम सभा सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम सभा द्वारा ग्राम पंचायत आम्बा पीथनपुर से लगे हुए गांव गोमला, हिड्डी बड़ी, हिड्डी छोटी ,ढोचका, छापरी राणवास, धंधालपुरा, पलासडी, पीथनपुर आदि ग्राम पंचायत जुड़े हुए हैं इन सभी गांव की जनसंख्या लगभग 50 से 60 हजार है इस कारण 24/02/2024 ग्राम पंचायत आम्बा पीथनपुर में ग्राम सभा द्वारा यह निर्णय लिया गया है की हाट बाजार एवं भगोरिया पर्व का आयोजन किया जाना है इस हेतू अनु विभागीय अधिकारी के नाम प्रस्ताव प्रेरित किया। यह प्रस्ताव ग्राम पंचायत आम्बा पीथमपुर में पारित किया गया है ग्राम सभा के सदस्य द्वारा जिसमें उपस्थित ग्राम के पटेल तडवी अनसिंह भूरिया ग्राम सभा का अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्रीमान सज्जन सिंह अमलियार  उप सरपंच छगन सिंह बबेरिया पंच सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश मावी दिनेश गामड़ प्रभु बबेरिया नेवसिंह मावी कांतु मचार मगनसिंह बबेरिया सुबरसिंह अमलियार सचिव रूपसिंह बोरेसा रोजगार सहायक दिनेश वसुनिया पेसा मोबिलाइजर रक्षिता डामोर आदि उपस्थित रहे हैं।

Comments are closed.