महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि का पावन पर्व रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में मनाया गया।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बालिकाओं द्वारा कलश को सिर पर उठा कर डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो खरडू बड़ी की दशा माता मंदिर से कलश भर कर खरडू बड़ी गांव का भ्रमण किया गया। जिसके बाद गांव की जोगन माता मंदिर पर बालिकाओ द्वारा शिव जी पर जल चढ़ाया जिसके बाद गुजरात के देहदा धाम के परम पूज्य गंगाराम जी महाराज व सेमलिया धाम के परम पूज्य क़ानूराम जी महाराज एवं देवझिरी के परम पूज्य सबूर जी महाराज ने भक्तों को प्रवचन सुनाए जिसके बाद जोगन माता पर भोजन प्रसादी वितरण की गई। खरडू बड़ी गांव में महाशिवरात्रि एक दिन बाद मनाई जाती है । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवजी के भक्तों की जोगन माता मंदिर पर सुबह से ही शिव जी की पूजा करने के लिए कतार लग जाती है। महाशिवरात्रि का आयोजन समस्त समाजजनों के साथ गांव के समस्त युवाओं के साथ ग्रामीणों ने किया।

Comments are closed.