भूपेंद्र नायक, पिटोल
झाबुआ से 6 किलोमीटर दूर ग्राम रोटला में धर्म रक्षक समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सात दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया इस सात दिवसीय राम कथा में के समापन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल 2 मार्च को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई राम कथा 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पुनीत अवसर पर समापन हुआ।
इस कथा को वृंदावन और इंदौर धाम से पधारे 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्राणवानंद सरस्वती जी के मुखारविंद से श्रवण की गई स्वामी प्राणवानंद सरस्वती प्रतिवर्ष इस रोटला गांव में भागवत कथा शिव पुराण एवं राम कथा के साथ 7 दिन तक रूद्र यज्ञ करते हैं इस राम कथा में स्वामी जी ने भक्ति मार्ग को बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा विश्व कल्याणदायनी है, लोक मंगलकारी है। प्रभु श्रीराम का आचरण एवं व्यवहार अपनाने से जीवन आनंदमय हो जाता है। गोस्वामी तुलसीदासजी महाराज ने श्रीराम कथा के माध्यम से मानव जीवन संबंधों की महत्ता स्थापित की है।

Comments are closed.