धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व, बाबा भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

भूपेंद्र नायक, पिटोल

कल महाशिवरात्रि के पर्व के साथ विश्व महिला दिवस भी था इस अवसर परपिटोल एवं आसपास के गांव के देवालय में  सुबह से दिनभर तक भोलेनाथ की पूजा अर्चना का दौर चलता रहा लोग अपने इष्ट भोलेनाथ को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी रात को पिटोल के सार्वजनिक राधा कृष्ण मंदिर भगवान से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात के रूप में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पिटोल के सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डीजे के साथ पूरे भोलेनाथ के बारात को पिटोल नगर में भ्रमण करते हुए सार्वजनिक सालारेश्वर शिव मंदिर पर मालटोड़ी बारात गई वहां पर पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ भगवान भोलेनाथ का विवाह संपन्न कर गया जिसमें बारात की अगवानी स्वागत सत्कार लबाना समाज के लोगों द्वारा किया गया माता पार्वती का कन्यादान भी किया गया i रात्री 8 बजे से प्रारंभ यह कार्यक्रम में रात्रि 11 बजे तक भगवान शिव का विवाह संपन्न करवाया इसके बाद इस कार्यक्रम में पधारे सभी  श्रद्धालुओं को लबाना समाज के युवाओ द्वारा फलाहारी खिचड़ी का वितरण किया गया तथा रात्रि 12 बजे पिटोल के सभी देवालय में भगवान भोलेनाथ की आरती के साथ प्रसादी वितरण की गई

परिवन चेक पोस्ट पर किया गया फरिहाली वितरण

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्तों का सैलाब देखा गया। सभी शिवालयो पर बाबा भोलेनाथ का विशेष अलोकिक श्रंगार किया गया |

पिटोल के प्रमुख शिवालयो नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर , रामेश्वर महादेव मंदिर , नर्मदेश्वर महादेव मंदिर , सलारेश्वर महादेव मंदिर सहित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कालिया छोटा , भिमफलिया, मण्डली स्थित महादेव मंदिर पर भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसाद, भांग, धतूरा, बेर, बेलपत्र, शहद व दूध और जल से अभिषेक कर रहे थे। लाइन में लगे शिव भक्त अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

राधाकृष्ण मंदिर पर चल रहा शिव विवाहोत्सव……..

नगर के राधाकृष्ण मंदिर स्थित शिवालय पर तीन दिवसीय भगवान् शिव पार्वती विवाहोत्सव मनाया जा रहा जिसके अंतर्गत भक्तों द्वारा बुधवार को हल्दी की रस्म का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी पुरुष महिला व बच्चे पीले वस्त्र में नजर आए, जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। वही गुरूवार को मेहंदी की रस्म के कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणो द्वारा किया गया। इस दौरान महिलाओ ने सामूहिक तोर पर विवाह गीत व भजन गायन करते हुए हल्दी मेहँदी लगायी | आज महाशिवरात्रि के पर्व पर निकलेगी महाकाल की भव्य बारात होगा धूमधाम से शिव विवाह |

परिवहन चेक पोस्ट पिटोल स्थित श्री राम मंदिर पर ऐसे मना महाशिवरात्रि पर्व 

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आरटीओ चेक पोस्ट परिसर स्थित श्री राम मंदिर में शिव महा रूद्रभिषेक किया गया | चेक पोस्ट पर पहुचने वाले सभी ड्राईवर भाईयो में 101 किलो फरियाली खिचड़ी और 101 किलो केले का वितरण किया गया । साथ ही समस्त यात्रियो एवं अन्य वाहनो के चालकों को यातायात नियम  एवं सड़क सुरक्षा संबंधित समझाईश देकर वाहन को किसी भी परिस्थिति में नियम विरुद्ध न चलाने सहित बड़े वाहनों को ओवरलोड करके न चलाने हेतु भी समझाईश दी गई।

आज हो रहा है विशाल भंडारा

कालिया छोटा स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर भी महाशिवरात्रि पर विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया साथ ही कल आयोजक मण्डल द्वारा प्रसादी भंडारा आयोजित किया जायेगा जिसमे कालिया सहित पिटोल व आस पास के विभिन्न गावो से हजारो शिवभक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे |

पुलिस व्यवस्था रही सराहनीय इस महा धार्मिक आयोजन  को पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर के साथ चौकी के समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया है हम मातृशक्ति के साथ सभी लोगों ने पुलिस की इस व्यवस्था सराहना की

Comments are closed.