झाबुआ Live के लिऐ मेघनगर से ” भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट ।
हादसे के बाद रैफर की तस्वीरहादसे मे घायल मनीष
झाबुआ जिले के मेघनगर थाने के पीपलखुंटा छोटी के समीप आज दोपहर टेंपो से उतर रहे 6 वर्षीय बालक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बच्चे की टांग ही टुट गई । उसे तुरंत मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे दाहोद रैफर कर दिया गया ।रंभापुर पुलिस थाने पर मामला दर्ज किया गया है रंभापुर पुलिस के अनुसार 6 साल का मनीष अपने पिता के साथ मेघनगर से पीपलखुंटा छोटी की ओर जा रहा था पीपलखुंटा के समीप जब टैंपो रुका ओर मनीष उतरने लगा तभी तेज गति से आ रहे हरीश नायक नामक बाइक सवार ने मनीष को टक्कर दे मारी जिससे यह हादसा हुआ है ।