रायपुरिया @ लवेश स्वर्णकार
8 मार्च शिवरात्रि के दिन ग्राम में धर्ममय आयोजन होगा रायपुरिया में पुराने पुलिस थाने भवन के पास ग्राम के मुख्य मार्ग पर स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा पुलिस तथा समाजसेवी जनता के सहयोग से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए मंदिर समिति व्यवस्थाओं में जुट गई है अध्यापक पुष्पेंद्र लाला द्वारा शिवलिंग का मावे से भव्य श्रृंगार किया जावेगा। साथ ही मंदिर समिति द्वारा थाना प्रभारी पुलिस तथा समाजसेवी जनता के सहयोग से महा प्रसादी के लिए साबूदाना की 2 क्विंटल खिचड़ी तथा दूध के शरबत का वितरण किया जाएगा। परंपरा के अनुसार थाना प्रभारी भोलेनाथ की आरती उतारेंगे उसके बाद इस प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वर्तमान समाजसेवी जनता के साथ थाना प्रभारी तथा पूरा स्टाफ भी इस आरती में शामिल होगा ।

Comments are closed.