युवती के आत्महत्या के मामले में भाजयुमो नेता अर्पण मिश्रा गिरफ्तार

झाबुआ Live Desk

विगत 10 फरवरी को शहर की गोपाल कॉलोनी में एक युवती की आत्महत्या के मामले में युवती के परिजनों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के झाबुआ नगर मंडल के उपाध्यक्ष अर्पण मिश्रा पर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, शारीरिक संबंध बनाने एवं प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे, 12 दिनों तक चली जांच के बाद अंततः कल आरोपी युवक अर्पण मिश्रा पर झाबुआ कोतवाली में धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था और कल रात को युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस की भूमिका शुरुआत से संदिग्ध नजर आ रही थी, युवती की आत्महत्या के 2 दिन बाद ही युवती के परिवार जनों के बयान हो जाने के बाद भी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस को 8 दिन लग गए, कल जब युवक कांग्रेस ने पुलिस कोतवाली के घेराव का आह्वान किया तो दबाव में आकर युवक पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, वैसे तो युवती के परिजनों के द्वारा युवक पर 376 के तहत भी मामला दर्ज किए जाने की मांग की जा रही थी और इसी मांग को लेकर युवा कांग्रेस आज झाबुआ कोतवाली पर प्रदर्शन करेगी।

Comments are closed.