ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस ने वाहन चालकों पर की कार्रवाई, चालान बनाए

आलीराजपुर। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस व जिले के अन्य थानों द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन कवच” के तहत विशेषकर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, वाहनों पर गलत/अमानक नम्बर प्लेट व ओवर लोड यात्री वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को लगातार समझाईस दी जा रही है। 

यह अभियान आगामी 15 दिन तक लगातार जारी रहेगा। यदि बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, गलत नम्बर प्लेट व ओवर लोड यात्री वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है। कल दिनांक 21.02.2024 को थाना यातायात व जिले के अन्य थानों द्वारा बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों के 21 चालान, बिना सीट बेल्ट के 51 चालान, गलत/अमानक नम्बर प्लेट के 12 व ओवर लोड यात्री वाहन के 12 चालान बनाये जाकर कुल 96 चालान बनाये जाकर समन शुल्क – 45700/-रुपये वसूला गया। यातायात प्रभारी अर्जुनसिंह वास्केल द्वारा बताया गया है कि यह कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी ।

Comments are closed.