विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के तहत लगाया शिविर, हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए गए

थांदला। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” (द्वितीय चरण) का आयोजन  19 फरवरी 2024 को नगरीय क्षेत्र थांदला में आयोजित किया गया। आयोजन मुख्य अतिथि राजू धानक अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विशेष अतिथि नीरज सोलंकी सांसद प्रतिनिधि तथा  वरिष्ठ पार्षद एवं पार्षद धापू बहन वसुनिया, पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक व पार्षद, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता भूरिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चौहान, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय  एवं जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में मौजूदगी में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तपश्चात मेरी कहानी मेरी जुबानी गतिविधि के तहत भारत सरकार की योजनाओं में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, महिला बाल विकास विभाग की योजना, आयुष विभाग, केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, जिला सहकारी बैंक , स्वास्थ विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर परिषद कार्यालय द्वारा शिविर लगाकर अपने अपने विभाग में प्रचलित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । एवं योजनाओं में वंचित शेष पात्र हितग्राहियों को लाभ देने हेतु उपस्थित अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों के आवेदन पंजीयन किये गये तथा जिन हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदाय किया जाना था उन हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभान्वित किया गया । कार्यक्रम के दौरान  नगर परिषद कर्मचारी निलेश नागर, ओमप्रकाश नागर, विजय गिरी, टीटीया देवदा, धार्मिक आचार्य, गोपाल चुडादिया, उर्मिला प्रजापति, दिव्या बिलवाल, सुनीता मैडा, यश आचार्य, मगन भाबोर, दीपक चारेल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे, आयोजन उपरांत समस्त अतिथियों का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल जैन द्वारा किया गया।

Comments are closed.