मां नर्मदा जन्मोत्सव पर राणापुर में निकली भव्य शोभा यात्रा 

राणापुर से कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार

मां नर्मदा जन्मोत्सव पर राणापुर से तकरीबन सात किलो मीटर दूर अति प्राचीन पंचलिंग महादेव मंदिर से मां नर्मदा का जल ला कर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे सर्व हिंदू समाज ने बड़ चड कर हिस्सा लिया।

नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा में रथ में पंचलिंग महादेव की मूर्ति आकर्षण का रूप रही वही पंचलिंग महादेव समिति की और से शोभा यात्रा में शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति की झलकिया दिखाई दी जिसमे उज्जैन की झांझ मंजीरा पार्टी तो शिव जी के रौद्र रूपी नृत्य तो थांदला का बाबा रामदेव व्यायाम शाला द्वारा शानदार करतब दिखाए गए। वही शोभा यात्रा में उज्जैन की कड़ा बिन तोप तो हनुमान जी के साथ वानर सेना भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिसके पश्चात शोभा यात्रा राणापुर बस स्टेंड पर पहुंची जहां इक्कावन दीपो से पंचलिंग महादेव की भव्य आरती की गई जिसके बाद यात्रा का समापन हुआ।

Comments are closed.