गुजरात मजदूरी पर गए तीन ग्रामीणों की करंट मौत

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

गुजरात के धंदुका में मजदूरी करने गए डूंगलावानी और छोटा खुटाजा व कुंदनपुर के तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। 

ग्राम छोटा खुटाजा के सरपंच मदन और डूंगलावानी के सरपंच रतनसिंह बिलवाल ने बताया क्षेत्र से मजदूरी करने ग्रामीण गुजरात गए हुए थे। जहां कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली से काम करने जा रहे थे, तभी ट्रॉली से बिजली का तार टच हो गया। हादसे में करंट लगने से डुंगलावानी के हटिला फलिए के काजू पिता मोहन हटिला (32) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सुकी व भाई नाहरू पिता मोहन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुंदनपुर क्षेत्र की भांडाखेड़ा की उर्मिला पति आशीष मेड़ा (21) और छोटा खुटाजा के पुजारा फलिया की लाडुली पति भरमा (48) की मौत हो गई। पुजारा फलिया का भरमा (52), काका का लड़का लल्लु पिता खेलिया, बोड़ी पति लल्लु मेहड़ा, इसके दो पुत्र कमलेश व लवेश घायल है। मृतकों के परिजन शव लेकर मंगलवार सुबह गांव पहुंचे जहां अंतिम संस्कार किया गया। वहीं घायलों का इलाज गुजरात में चल रहा है।

Comments are closed.