विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शिविर का आयोजन किया

जितेंद्र वर्मा, जोबट

प्रशासन व नगर परिषद जोबट की ओर से बुधवार क़ो परिजीत पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण में शिविर काआयोजन किया गया। कैंप की मुख्यअतिथि नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया रहे। इस दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौर,पार्षद फरीद शेख, नगर परिषद लेखपाल दीपक भाटी वह नगर परिषद कर्मचारी, प्रशासन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

इस यात्रा का उद्देश्य

केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने तथा पात्र नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिल रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के नागरिक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगीं।

इस यात्रा से नगरीय क्षेत्रों में प्रचार वैन के माध्यम से आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं से कोई भी वंचित नहीं रहे शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को जोड़ना है और उन्हें लाभ पहुंचाना है। जैसे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वच्छ शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, हैण्डपम्प की स्थापना मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, कन्या सुमंगला योजना उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाओं से आच्छादित किया गया है उन लोगो से मिलकर योजनाओं से लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी जारी है कैम्प के दौरान आयुष्मान कार्ड पंजीकृत, आधार अपडेशन, पीएम विश्वकर्मा योजना पंजीकरण, पीएम स्वनिधि पंजीकरण व नागरिको का स्वास्थ्य जांच की गई।केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से नागरिको जागरूक किया जा रहा है।

इन हितग्राहियों को दिया गया लाभ

पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर के इन हीतग्रायों परिवार को मिला लाभ आयशा खान 20 हजार, शारदा वसुनिया 10 हजार,जयपाल डुडवे50 हजार,श्रीपाल डुड्वे 50 हजार l

Comments are closed.