11 फरवरी को प्रधानमंत्री के झाबुआ आगमन के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आगामी 11 फरवरी को झाबुआ में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन हेतु तैयारी बाबद आम्बुआ में विधानसभा स्तर की बैठक का आयोजन किए जाने के समाचार है।

        भा.ज.पा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए जनजाति सम्मेलन झाबुआ में 11 फरवरी को होने जा रहा है सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति के तहत आज 6 फरवरी को जोबट विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु कहे जाने वाले आम्बुआ में एक बैठक का आयोजन प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान( वन मंत्री) के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। जिसमें श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने आयोजन को सफल बनाने का मूल मंत्र प्रदान किया कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत लोकसभा विधायक विधान सभा क्षेत्र संयोजक हीरालाल शर्मा, विधानसभा क्षेत्र जोबट के सभी मंडलों के अध्यक्ष, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत, उदयगढ़ से मांगीलाल चौहान, तथा इंदर सिंह चौहान, मुकाम सिंह डावर, इंदरसिंह डावर, मोंटी डावर, अमृतलाल राठौड़, भरत माहेश्वरी, नारायण अरोड़ा, महिला मोर्चा पदाधिकारी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल चौहान ने तथा आभार राजू मुवेल ने व्यक्त किया।।