जन जीवन मिशन की पाइप डालने खरंजा खोदा, रहवासी हो रहे परेशान

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत इंदिरा आवास फलिया तथा हरिजन आवास फलिया में ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने हेतु सरकारी खरंजा खोद तो दिया मगर आज तक उसकी मरम्मत नहीं कराई गई जिस कारण यहां के रहवासी परेशान है।

हमारे संवाददाता को इंदिरा आवास एवं हरिजन आवास फलिया निवासी भागीरथ चौहान, रामसिंह सिसोदिया, नवलसिंह, प्रदीप वर्मा, कालिया, दिनेश, राजू, मांगू अनिल आदि ने बताया कि लगभग 2 वर्ष होने जा रहे हैं जब जल जीवन मिशन नल जल योजना के तहत गुजरात के ठेकेदार द्वारा जलप्रदाय हेतु पाइपलाइन बिछाने हेतु नालियां खोदी गई ठेकेदार ने पंचायत द्वारा बनाए गए खरंजे को कई स्थान पर खोद दिया गया। विरोध करने पर उसने रहवासियों को कहा कि वह बाद में खरंजे (सी.सी रोड) की मरम्मत करा देगा मगर 2 साल बाद भी उसने मरम्मत नहीं कराई और न ही नालों से जल प्रदाय प्रारंभ किया जिस कारण यहां जल संकट  बना हुआ है साथ ही खरंजा खोद देने के कारण गड्ढे हो गए हैं जिससे परेशानी हो रही है ठेकेदार अधूरा कार्य छोड़कर कई महीनो से गायब है निवासियों की मांग है कि ठेकेदार को मरम्मत कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर कार्यवाही की जावे।

Comments are closed.