हिंदू युवा जनजाति संगठन निकालेगा सनातन संस्कृति बचाओ यात्रा, बैठक में कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

झाबुआ डेस्क। हिन्दू युवा जनजाति संगठन द्वारा सनातन संस्कृति बचाओ यात्रा को लेकर झाबुआ ब्लॉक की  बैठक हनुमान टेकरी पिटोल  में  रखी गई। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के महामंत्री कमलेश मावी ने सनातन संस्कृति बचाओ यात्रा को लेकर कार्यकताओं से चर्चा की। 

मावी ने बताया झाबुआ जिले के समस्त थानों एवं चौकी पर क्षेत्र में अवैध गतिविधि जैसे जनजाति समाज का धर्मांतरण बड़े पैमाने पर लालच देकर भोले भाले समाज को अपने सनातन धर्म से अलग कर रहे हैं। उन्होंने कहा जितने भी अवैध चर्च क्षेत्र में संचालित है उनको तोड़ा जाए। इसे लेकर ज्ञापन दिए जाएंगे। अपने क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर बात रखी। मनीष वसुनिया कल्याणपुर मंडल अध्यक्ष एवं झाबुआ ब्लॉक के यात्रा प्रभारी ने अवैध शराब और दहेज दापा के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया समाज को जागरूक करने के लिए यह यात्रा जिले भर में निकाली जाएगी। जिसमें क्षेत्र से  कार्यकर्ता अधिक संख्या में शामिल होंगे। बैठक में यात्रा के प्रभारी श्री मनीष वसुनिया, सह प्रभारी संजय बारिया, प्रकाश भूरिया, हरीश मचार, लिजेश गुड़िया रोहित मेड़ा, रामचंद्र बारिया, शबुर बारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुई।

Comments are closed.