राणापुर पुलिस ने तूफान से पकड़ी लाखो की अवैध शराब…

हर्षवर्धन सिंह/ राणापुर

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी। जिस पर दिनांक 30.01.2024 को थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर थाने के सामने कुंदनपुर तिराहा पर एक तुफान वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-17-BH-4135 में अंग्रेजी शराब माउंट 6000 कम्पनी की 90 पेटीयाँ कुल 1080 बल्क लीटर शराब जिसकी किमत करीबन 2,59,200 रुपये की एवं तुफान वाहन की किमत 5,00,000 रुपये कुल मश्रुका 7,59,200 रुपये का आरोपी गन्नु पिता रंगसिहं मावी उम्र 22 साल निवासी बडी फाटा थाना आजादनगर जिला अलिराजपुर के कब्जे से विधीवत् जप्त कर गिरफ्तार किया आरोपी गन्नु मावी के विरुध्द थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 66/2024 धारा 34(2)36 आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मश्रुकाः- 1. एक तुफान वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक GJ-17-BH-4135 किमती करीबन 5,00,000 रुपये

  2.अंग्रेजी शराब माउंट 6000 कम्पनी की 90 पेटीया जिसमें कुल 1080 बल्क लीटर शराब किमती

     259200 रुपये

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक नरेश ननामा , सहायक उप निरीक्षक अरुण गोयल, महिला प्रधान आरक्षक 88 तारा, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 144 संजु का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Comments are closed.