होसान्ना के नारों के साथ धूमधाम से मना खजूर रविवार का पर्व

0

झाबुआ। जिले के सभी कैथोलिक गिरजाघरों में आज खजूर रविवार को धूमधाम से मनाया गया। बिशप बसील भूरिया ने मेघनगर स्थित संत अर्नोल्ड पेरिस में जुलूस में भाग लेते हुए़ गिरजाघर में प्रवेश किया और धार्मिक धर्म विधियों को पूर्ण किया। झाबुआ महागिरजाघर में न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल से खजुर की डालियां हाथों में लिए समाजजन चर्च प्रांगण में पहुंचे। जुलूस में सभी प्रभु यीशू की जयकार करते हुए होसान्ना गा रहे थे। यह जुलूस हमें प्रभु यीशू ख्रीस्त के येरूसालम में प्रवेश की याद दिलाता है। इसके साथ ही संपूर्ण कैथोलिक इसाई समाज पवित्र सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। फादर स्टीफन ने पवित्र युख्रिस्त अर्पित किया। आज जहां जहां यह पवित्र विधि अर्पित की गई वहां समाजजनों को पूरोहितों ने अपने उपदेशों में बताया कि आज से हम सभी प्रभु यीशू खी्रस्त के दुखभोग में भाग लें रहें है। जिस प्रकार लोगों ने प्रभु येसु ख्रीस्त का येरूसालेम में जोरदार स्वागत किया उसी प्रकार हम भी उन्ही की याद में इस जुलुस में भाग। लेते हुए गिरजाघरों की ओर बढ रहे है। खजूर की टहनियां और प्रभु यीशू ख्रीस्त के आगे बीछाए गए कपडे इस बात का प्रतिक है की उन गरिबों के पास जो कुछ था उसी से उन्होने अपने प्रभु का स्वागत किया। हम भी हमारे पास जो कुछ है उससे प्रभु का स्वागत करें। हम हमारे प्रभु का स्वागत अपने साफ ह्दय से सभी बुराईयों को त्याग कर कर सकते हैं। पवित्र मिस्सा में लोकधार्मियों के साथ अनेक धर्म बहने, धर्मभाई मौजूद थे। पवित्र युख्रीस्त में फादर पीटर खराडी, फादर निरंजन खलखो, फादर इंम्बानाथन, फादर सोनू, फादर ख्रीस्टोफर, फादर पीटर कटारा एवं फादर मनोज कुजुर उपस्थित थे। आने वाला संपूर्ण सप्ताह पवित्र सप्ताह कहलाएगा। झाबुआ डायोसिस के सभी पूरोहित और लोक धर्मी सोमवार के दिन विशेष प्रार्थना करेंगे। सभी पूरोहित अपने वृतों को दोहराएंगे। बिशप बसील भूरिया तेलों को विशेष आशीष देकर उसे पवित्र धर्म विधियों में उपयोग के लिए तैयार करेंगे। गुरुवार के दिन बारह शिष्यों के पैर धुलाए जाएगे। एक दूसरे को प्रेम व भाईचारे का संदेश प्रदान करेंगे और पवित्र शुक्रवार को उपवास के साथ क्रुस रास्ते में भाग लेते हुए प्रभु की मृत्यु की यादगारी मनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.