उत्साह, उमंग, हर्षउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, योद्धा बन गई में नृत्य पर झूम उठा परिसर बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

गांव में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । बैंड बाजो के साथ पूरे ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई ग्राम पंचायत पर सरपंच होमी नन्दू निनामा ने झंडावंदन किया उसके बाद बालक प्राथमिक स्कूल परिसर में समारोह आयोजित हुवा। समारोह में सांसद प्रतिनिधी व जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी,अनिल मुथा,रमेश भटेवरा,प्रकाश कोटडिया,डॉक्टर प्रवीण हामड्ड ,शंभूलाल पाठक,शन्तिलाल काग,प्राचार्य कल्पना वर्मा,सरपंच होमी निनामा उपसरपच दीपिका सोलंकी तथा महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील भंडारी ने शुरू किया स्कूल के बच्चो ने रंगारंग देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी तीन बालिकाओं ने जब योद्धा बन गई में पर नृत्य किया तो पूरा स्कूल परिसर तालियों से गूंज उठा ।

समारोह में ग्राम पंचायत ने ग्राम के पत्रकार अनिल मुथा,लवेश स्वर्णकार, सुनील भंडारी, राजेश राठौड़, देवीसिंह भूरिया,तुसार प्रजापत तथा राहुल गोश्वामी का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। ग्राम पंचायत ने गांव की सेवा करने वाले पंचायत कर्मचारियों का भी समारोह में स्वागत किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों ने अपने उदभोदन दिए अंत मे आभार सरपंच प्रतिनिधि नन्दलाल निनामा ने माना। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उपस्थित ग्रामीणो को सल्पाहार तथा स्कूल विद्यार्थियों को भोजन करवाया गया।

Comments are closed.