झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट – कैथलिक चर्च थांदला में खजूर रविवार उल्लासपूर्वक मनाया गया। चर्च परिसर में रविवार को प्रात: 9 बजे खजूर की डालियों की आशीष के लिए खजूर की डालियां हाथों में लिए समाजजनों ने भजन-गीत एवं प्रार्थना करते हुए जुलूस मे भाग लिया। जुलूस चर्च प्रांगण से होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुआ जहां मिस्सा पूजा की गई। मुख्य याजक एवं चर्च के संचालक फादर कसमीर डामोर ने कहा कि आज से हम पवित्र सप्ताह में प्रवेश करते है जहा से चालीस दिनों से उपवास-परहेज एंव परोपकार का यह विशेष अवसर है, जहां हम प्रभु यीशू के दुख भोग मरण के स्मरण में पुण्य शुक्रवार गुड फ्राइडे मनाते है। कैथोलिक चर्च के पल्ली परिषद सचिव ने बताया कि इस सप्ताह में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। पुण्य गुरुवार 5.30 बजे प्रभु यीशू के 12 शिष्योंं के पैर धोते हुए प्रभु यीशू के उन कथनों को याद करते है। जिसमें उन्होंने कहा कि मंैने प्रभु एवं गुरु होते हुए भी तुम्हारे पैर धोए तुम भी इसी प्रकार एक-दूसरे की सेवा करो। रात्री जागरण आराधना चर्च में होगी। गुड फ्राइडे पर प्रात: 11 बजे एवं दोपहर एक बजे क्रुस यात्रा निकलेगी। खजूर रविवार की मिस्सा पूजा में फादर वीरेंद्र भूरिया, फादर बसन्त,फादर मैथ्यू भूरिया सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया।
Trending
- वरिष्ठ पत्रकार विश्वकर्मा के निवास को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
- जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी खट्टाली पंचायत के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
- सांसद का स्वागत कर मंदिर तक जाने वाला रोड बनाने की मांग की
- सात दिवसीय श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन किया
- झाबुआ में लोकायुक्त की कार्रवाई, रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप
- मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 7 गंभीर
- शुभ मुहूर्त में विराजमान हुए विघ्नहर्ता श्री गणेशजी
- खरडू बड़ी में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव
- अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरने से मौत
- रानापुर में गणेशोत्सव की धूम, 10 दिन चलेगा उत्सव