श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में नन्हे बच्चों ने भगवान राम के मंदिर की आकृति भी बनाई

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ में विगत एक सप्ताह से अधिक दिनों तक श्री रामलला विराजमान उत्सव का आयोजन हुआ आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही बाल शिव भक्त मंडल द्वारा  वॉल पेंटिंग तथा श्री रामलला सजाओ कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।

वॉल पेंटिंग में नन्हे चित्रकारों ने मंदिर प्रांगण में तथा मंदिर की दीवारों पर अपनी तूलिका चलाई तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला के विशाल मंदिर की प्रतिकृति उकेरी जिसकी सभी ने  मुक्त कंठ से प्रशंसा की इसके अलावा भगवान भोलेनाथ, भगवान श्री कृष्णा, श्री गणेश रंग बिरंगी आकृतियां बनाई गई इसी कड़ी में आर्ट्स कला में निपुण श्रीमती सपना विमल खंडेलवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धनुषबाण वाली आकृति बनाकर सबका मन मोह लिया सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा की इन्हीं की नन्ही बालिका हियानवी ने भी अपनी कूंची का लोहा मनवा दिया श्री राम मंदिर की प्रतिकृति खुशी राठौड़ द्वारा लगभग तीन दिनों की कड़ी मेहनत से निर्मित की गई लगभग दो दर्जन कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिन्हें  बाल शिव भक्त मंडल द्वारा प्रमाण पत्र मंदिर पुजारी श्री शंकर लाल पारीख तथा पटवारी जितेंद्र सिंह डुडवे के कर कमलों से प्रदान किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.