विधायक पटेल ने अग्नी पीड़ित परिवार को घेरेलु सामग्री और सहायता राशि प्रदान की

0

आलीराजपुर । जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंधी के बयड़ी फलिया निवासी ललिता बाई पति रुमालसिंह जिनके मकान मे विगत दिनों आकस्मिक रूप से आग लग गईं थी। जिसमे पीड़ित परिवार के मकान सहित आभूषण चांदी ओर खाद्य सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गए । 

शनिवार को जोबट विधायक सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने पीड़ित परिवार को घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री ओर कपड़े वितरित किए गए । साथ ही उन्होंने स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की, वही लगभग 25 हजार की घेरेलु ओर अनाज सामग्री भी दी । उल्लेखनिय है की ललिता बाई पति रुमालसिंह का मकान पांच दिन पूर्व अचानक जलकर खाक हो गया,घर मे रखे चांदी के जेवरात, अनाज सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गए । घटना के दौरान पति-पत्नी अपने काम से जोबट आये हुवे थे, ग्राम मे आने पर उन्हें आगजनी का पता चला । मकान सम्पूर्ण रूप से जल जाने से पीड़ित परिवार को रहने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है । गत गुरुवार को विधायक सेना पटेल द्वारा जोबट नगर मे आयोजित जनसमस्या शिविर मे उक्त पीड़ित परिजनों ने आवेदन सोपकर मदद की गुहार लगाई थी ।

इस मामले को विधायक सेना पटेल एवं जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने गंभीरता तथा मानवीय संवेदना से लेते हुवे अपनी ओर से राहत घेरेलु सामग्री ओर स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान किया। घेरेलु सामग्री मे बिस्तर, कंबल, किचन बर्तन, गैस चूल्हा, बरसाती, सहित अनाज ओर राशन सामग्री शामिल है । इस दौरान विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की पीड़ित परिवार को हमारी ओर से यह राहत सामग्री ओर स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी है, कलेक्टर साहब से चर्चा कर उक्त पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, ताकि पीड़ित परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, मोनू बाबा आदि मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.