महिलाओं को ब्यूटी एंड वैलनेस कार्यक्रम के माध्यम से आत्मनिर्भर होने का दिया प्रशिक्षण

0

झाबुआ। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार  (msme) द्वारा उद्यमिता सह कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम (ESDP) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शहर के कस्तूरबा मार्ग में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट, फुड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होकर प्रशिक्षण ले रही है। 

प्रशिक्षक प्रीति अरोरा द्वारा ब्यूटी एंड वैलनेस, रेडीमेड गारमेंट, फुड प्रोसेसिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि महिलाएं इससे रोजगार के रूप में  आगे जाकर इस्तेमाल कर आत्मनिर्भर बन सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र झाबुआ के संजीव जैन, जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केंद्र  के  कैलाश कर्मा आदि ने न्यू लुक ब्यूटी पार्लर पर उपस्थित होकर महिलाओं को सरकार  की योजनाओं के बारे में बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.