22 जनवरी को होने वाली राम दरबार की  प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  निकाली भव्य शोभायात्रा, भगवा मय हुआ गांव

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा विकास खण्ड के गांव खरडू बड़ी में होने वाली राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।पूरे गांव में भगवा ध्वज लगाया गया जिससे पूरा गांव भगवा मय हो गया।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणो में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी के साथ अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर करीब 20 वर्षो से ग्रामीण राम दरबार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे थे लेकिन करीब 20 वर्षो बाद ग्रामीणों के लिए खुशी का पल आ गया जब अयोध्या के साथ खरडू बड़ी के राम दरबार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है जिसके लिए ग्रामीणजन बहुत उत्साहित हो रहे है जिसको लेकर 19 जनवरी को गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिससे पूरा गांव राम मय के साथ भगवा मय हो गया।शोभायात्रा में समस्त ग्रामीणों के साथ करीब 151 बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली गई ।इसी के साथ सेमलिया के पूजनीय कानू जी महाराज एवं पिपालखुटा के पूजनीय महंत श्री 1008 दयारामदास महाराज उपस्थित रहे।शोभायात्रा में  राम दरबार की राम, लक्ष्मण,सीता माता,लक्ष्मी माता, हनुमानजी, शिव जी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया गया जिसके बाद राम दरबार मंदिर पर सभी प्रतिमाओं को जलमय किया गया जिनको 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में स्थापित किया जाएगा।शोभायात्रा का शुभारंभ खरडू बड़ी के दशा माता मंदिर से बस स्टैंड होते हुए शीतला माता मंदिर से राम दरबार मंदिर ले जाया गया जिसमें समस्त समाज के समाजजन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आज से शुरू होगा हवन पूजन आज 21 जोड़े बैठेंगे हवन में।

Leave A Reply

Your email address will not be published.