दोपहर बाद परवान चढ़ा भगाोरिया, हाट में रही भीड़ राजनैतिक पार्टियां रही नदारद

0
  झूलों का लुत्फ उठाते ग्रामीण
झूलों का लुत्फ उठाते ग्रामीण
 इन्सेट मन्नतधारी अपनी मान को पूरा करते हुए।
इन्सेट मन्नतधारी अपनी मान को पूरा करते हुए।
 कमांडो ड्रेस पहन घोड़े पर बैठ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए टीआई
कमांडो ड्रेस पहन घोड़े पर बैठ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए टीआई
 हाट में खरीदीदी करती युवती।
हाट में खरीदीदी करती युवती।

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट। रविवार को रायपुरिया मे भराए हाट मे सुबह ऐसा लब रहा था की इस बार हाट फिका रहेगा दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र से ग्रामीणों की भारी भीड़ हाट बाजार मे रही जहां ग्रामीणों ने जमकर खरीदी की। हाट बाजार मैदान में सार्वजनिक कुएं के पास ढोल मांदल व कुर्राटी गूंजती रही।
उमंग ओर उत्साह से लबरेज आदिवासी लोक संस्क्रती के विविध रंग भगोरिया हाट बाजार देखने आसपास के कई ग्राम के हजारो ग्रामीणों की भीड़ जुटी। मुख्य बाजार हाट बाजार मैदान व कॉम्प्लेक्स के पीछे लगे झूलों के यहा खचाखच पटी रही जहा ग्रामीणो ने जमकर लुप्त उठाया पूरे भगोरिया हाट मे आकर्षण को केन्द्र थाना प्रभारी की घुड़सवारी रहा
ढोल मांदल की थाप पर थिरके आदिवासी ग्रामीण-
सार्वजनिक कुएं के पास आदिवासी संस्कृति के रीति-रिवाजों के अनुसार यहांं मन्नतधारियों के साथ ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी युवक-युवतियां बूढ़े बच्चों सभी नृत्य कर रहे थे जिन्हे देखने के लिए भारी भीड़ रही।
आधुनिकता का नजारा देखने को मिला-
भगोरिया के हाट में आदिवासी संस्क्रति के साथ आधुनिक संस्कृति को असर ज्यादा देखने को मिला मोबाइल आदि हाईटेक सामानो के साथ अनेक युवा अपनी पारम्परिक वेशभूषा को छोड़ जींंस-शर्ट में तो युवतियां सलवार सूट में नजर आई।
आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने की पेयजल व्यवस्था
बीते कई सालों से भगोरिया हाट में आए ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत पेयजल के टैंकर की व्यवस्था करवाती रही थी परन्तु इस बार ग्राम पंचायत की ओर पीने के पानी की व्यवस्था नही करवाई गई नगर के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भगोरिया मे आए ग्रामीणो के टैंकर रख पानी की व्यवस्था की जिसकी ग्रमीणों ने सराहना की।
झाुबआ तिराहे पर था पुलिस सहायता केन्द्रपुलिस रही अलर्ट-
रायपुरिया थाना प्रभारी ने सुरक्षा के मद्देनजर रायपुरिया के तिराहे टेंट लगवाकर पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया था जहां से भगोरिया हाट पर पुलिस नजर बनाए हुए थी। थाना प्रभारी केएल डांगी ने हाट बाजार मे अपनी पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च भी निकाला इसे देखने लोगों की भीड उमड़ पड़ी। क्योंकि टीआई डांगी कमांडो की ड्रेस में घोडे पर सवारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे हाट मे हर जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.