शुक्रवार को भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ तीर्थ अभियान की शुरुआत की गई। जोबट के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर बगीचे की साफ सफाई की गई।
मंदिर परिसर की साफ-साफ अभियान नगर परिषद जोबट के सीएमओ आरती खेडेकर के निर्देशन में सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई। इस दौरान मंदिर के आसपास बगीचे की सफाई के साथ ही बाहर के रास्ते एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई। इस दौरान सड़कों और परिसर में झाड़ू लगाया गया। इसी तरह एक कचरे को एकत्र किया गया और परिषद के वाहनों द्वारा टेंचिंग ग्राउंड ले जाया गया। स्वच्छ तीर्थ अभियान में नेता सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष हीरालाल जी शर्मा, जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह, नगर परिषद सीएमओ आरती खेडेकर, नगर परिषद के कर्मचारी वह पार्षद, बीजेपी के कार्यकर्ता कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।