पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू, पांच दिवसीय हवन पूजन एवं अनुष्ठान होगा

0

पारा। पारा-झाबुआ मार्ग  के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज गुरुवार कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें 11 विद्वान पंडितों के माध्यम से उक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। 

उक्त कार्यक्रम में नगर के यजमानों के द्वारा पंच कुंडी  श्री राम मारुती यज्ञ में बैठकर इस पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण  प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो की विद्वान पंडितों के माध्यम से विधि-विधान एवं मंत्रो के साथ में यह कार्यक्रम शुभारंभ हुआ है जिसमें नगर के सैकड़ो भक्तों ने उपस्थित होकर इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। 

श्री महाबल पंचमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रेरणा स्रोत ब्रह्मलीन संत श्री 108 गोविंद दास जी महाराज की प्रेरणा से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था और इस कार्यक्रम को ब्रह्मलीन महंत श्री 1008 कमल दास जी महाराज कोटेश्वर महंत श्री 1008 अयोध्या दास जी महाराज कोटेश्वर महंत श्री 1008 से दयाराम दास जी महाराज पीपल खुट्टा  महंत श्री 108 गरुड़ दास जी महाराज त्रिवेणी धाम फतेहपुर के सानिध्य में यज्ञ आचार्य श्री कमल कांत व्यास लेड गांव एवं स्थानीय पंडित एवं सूत्रधार पंडित संजय जी उपाध्याय एवं संत श्री कान्हा जी महाराज सेमलिया बड़ा धाम गुरुजी के सफल नेतृत्व में उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम नगर की विभिन्न धर्म प्रेमी जनता के द्वारा हरसोलस के साथ मनाया जा रहा है आयोजन समिति श्री महाबल पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति एवं सभी सनातन धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस ऐतिहासिक अवसर का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.