चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर जोबट विधायक सेना पटेल ने जताई नाराजगी, कलेक्टर से पूछा इसका कारण

0

आलीराजपुर। मै सेना महेश पटेल, जोबट विधानसभा क्रमांक 192 से विधायक हुं। परंतु विगत एक माह से देखा गया है की जिला मुख्यालय पर होने वाले शासकीय कार्यक्रमों और बैठकों की जानकारी मुझ तक नहीं पहुंच रही है। विगत दिनों आयोजित स्वास्थ्य मेला हो या प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठक हो या जिला पंचायत की बैठक हो, ऐसी सभी बैठकों और आयोजन में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का क्या कारण है। 

यह बाते जोबट विधायक एवं अलीराजपुर नपाध्यक्ष सेना पटेल ने बुधवार को मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव और कलेक्टर को भेजे गए पत्र में कही। इस मामले को लेकर विधायक श्रीमती पटेल ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों को शासकीय आयोजनों एवं बैठकों में नहीं बुलाया जाना घोर निंदाजनक है, मै इस मामले को विधानसभा में उठाउंगी। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शासकीय आयोजनों और बैठकों की जानकारी समय से पूर्व चुने हुए जनप्रतिनिधियों तक पहुंचे ऐसी सुगम व्यवस्था की जाना चाहिए, ताकि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जनता के मुददे, समस्याएं, मांगे शासन प्रशासन के समक्ष रख सके। परंतु प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके से भेदभाव करते हुए चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर जानबूझकर उन्हें शासकीय कार्यक्रमों एवं बैठकों से दूर रखने की नीति से जनप्रतिनिधि आहत है। यदि प्रशासन का ऐसा ही रवैया रहा तो मजबूरन हमें सडक पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन एवं धरना प्रदर्शनक जनता के हित के मुददे, समस्याएं और मांगे उठाना पडेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.