डंपर की चपेट में आने से ससुर और जमाई की मौत

0

जोबट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगड़ीकलम उदयगढ़ रोड पार डंपर की चपेट के आने से दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही  मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है कि दोनों मृत्यु व्यक्ति ससुर जमाई थे जो अपने निजी काम से विकासखंड उदयगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जोबट से 5 किलोमीटर दूर ग्राम भगड़ी कलम के आसपास डंपर (mp13H1134) टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी के बाइक (mp69m7006) सवार ससुर जमाई की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार से बताया जाता है कि ससुर कंधा के पटेल फलिया का निवासी था जिसका नाम दूल्हेसिंह पिता मंगतिया व जमाई बड़ी सूड़ी का बताया जा रहा है। जिसका नाम  सुरेश पिता इडूसिंह सोलंकी बताया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.