22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, इसी दिन पारा में  पंचमुखी हनुमान मंदिर की होगी भव्य प्राण प्रतिष्ठा 

0

पारा@ झाबुआ डिस्क

पांच दिवसीय चलेगा पंच कुंडी मारुति महायज्ञ भारतवर्ष के लिए सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम लला विराजमान होंगे यानी अयोध्या में भगवान की श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इस ऐतिहासिक दिन को पारा नगर वासियों के लिए भी महत्वपूर्ण एवं खास दिन होगा। 

इस दिन पारा के समीप झाबुआ  रोड पर पंचमुखी चौराहे पर भव्य  पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 18 जनवरी से  11 पंडित विद्वानों के द्वारा पूजन अर्चन व पंच कुंडी मारुति यज्ञ का अनुष्ठान किया जाएगा यज्ञ के लिए आकर्षक यज्ञशाला तैयार की गई है। आयोजन में संत जनों के सानिध्य में प्रत्येक दिन भजन कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ नित प्रतिदिन किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में 21 जनवरी सुबह 11:00 बजे मंदिर परिसर में से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा इसी दिन अयोध्या में भी श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी आधुनिक यंत्रों के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा मंदिर समिति के द्वारा इस पावन पुनीत अनुष्ठान में सभी सनातनी प्रेमियों एवं धर्मा लंबियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया जा रहा है।

इस प्रकार होंगे पांच दिवशीय कार्यक्रम 

18 जनवरी 2024 गुरुवार को ग्रह शांति श्री गणेश पूजन विष्णु पूजन व मंडप प्रवेश मूर्ति का जलाभिषेक 19 जनवरी शुक्रवार को सभी देवों का पूजन 20 जनवरी शनिवार को हवन पूजन मूर्ति पुष्प  दिवस श्याम समय महाभिषेक व  मूर्ति के संस्कार 21 जनवरी 2024 रविवार को  पूर्णाहुति महा आरती महा  महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। विशाल चल समारोह का विशेष आकर्षण होंगे भगवान श्री पंचमुखी हनुमान दादा की प्रतिमा की झांकी  संतजनों की झांकी श्री राम लक्ष्मण जानकी की झांकी हनुमान जी की झांकी नासिक के ढोल ताशा से वह बंद अखाड़ा पार्टी एवं सुंदर केसरिया ध्वज विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे उक्त जानकारी आयोजन समिति श्री महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति पारा  ने दी हे एव समस्त सनातन प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों भाग लेने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.