त्योहारों को भाईचारे से मनाने के लिए हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

0

झाबुआ। स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार शाम करीब साढ़े 4 बजे जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा उपस्थित थी। बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने हेतु समिति सदस्यों ने अपने सुझाव व्यक्त किए। बैठक का संचालन एसडीएम झाबुआ सैयद अली ने किया। इस अवसर जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य यशवंत भंडारी ने बताया कि इन दिनों कुछ बाईक चालक युवाओं द्वारा तेज रफ्तार से बाईक चलाकर दुर्घटना को निमंत्रण दिया जा रहा है एवं राह चलते महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ के प्रयास किए जा रहे है तथा शहर की षांत फिजा में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, इस पर रोक लगे। रविवार को शहर में लगने वाले भगोरिया मेले में नगरपालिका की ओर से पानी एवं षर्बत के इंतजाम हो। नीरजसिंह राठौर ने कहा कि इस दिन पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिए रविवार को षहर से दूर दिलीप क्लब के समीप, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कॉलेज मैदान, कृषि उपज मंडी प्रांगण में पार्किंग स्थल बनाए जाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल को राजवाड़ा चौक पर ठहाका सम्मेलन होगा एवं 14 अप्रैल को जादूगर एनसी सरकार का कार्यक्रम रखा गया है। 4 अप्रैल को गणगौर उत्सव मनाया जाएगा।
गल के दौरान होंगे विशेष इंतजाम
अभिभाषक आचार्य नामदेव ने बताया कि गल पर्व के दौरान जिला प्रशासन को सुरक्षा के विषेश ंतजाम किया जाना चाहिए। षहर से सटे ग्राम बिलिडोज, करड़ावद बड़ी, तलावली आदि जगहों पर गल पर्व मनाया जाता है। इस दौरान मन्नतधारी गल पर घूमते है एवं बलि देने की प्रथा है, इस दौरान कोई अषांति ना फैले, इसलिए पुलिस के विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाए। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान विषेश इंतजाम किए जाने के निर्देश रक्षित निरीक्षक केएल मीणा एवं थाना प्रभारी अनिलसिंह ठाकुर को दिए गए।
शांति से मनाया जाएगा गुड फ्राइडे
इस दौरान फादर पीटर खराड़ी ने बताया कि इसाई समाज के गुड फ्राइडे पर्व 20 से 27 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान कैथोलिक चर्च परिसर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे और सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। इसके साथ रंगपंचमी पर गैर निकालने जाने संबंधी, 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती किस तरह मनाई जाती है, पर भी समिति सदस्यों ने अवगत करवाया।
ये थे उपस्थित
बैठक में नायब तहसीलदार किरण गेहलोत, नपा सीएमओ एमआर निगवाल, पटवारी उदयसिंह सोलंकी, एसआई गंगासिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जयेन्द्र बैरागी, इरशाद कुरैशी, पार्शद अविनाश डोडियार, रशीद कुरैशी सहित षांति समिति के अन्य सदस्यगण तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.