विकास संकल्प यात्रा का आम्बुआ में भव्य स्वागत 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

केंद्र तथा राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने तथा पात्रताधारी परिवारों को उनका अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर भी विकास संकल्प योजनाएं निकाली जा रही है आज 11 जनवरी 2024 को आम्बुआ व भोरदु में आयोजन संपन्न हुआ।]

मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश अनुसार आम्बुआ में विकास संकल्प यात्रा का शिविर पंचायत प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास कृषि विभाग, उघानिकी विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सालय विभाग, पी एच ई पशुपालन राजस्व विभाग, सहकारीता विभाग, उज्जवला गैस, पंचायत विभाग, आदि अनेक विभागों ने स्टाल लगाकर समस्या को सुना तथा आवेदन प्राप्त किए  पत्रकार संघ आम्बुआ की ओर से स्वास्थ्य विभाग तथा पी एच ई एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित आवेदन दिए गए कार्यक्रम में समस्त विभागों ने विभाग अनुसार कार्य तथा विभाग से मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री इंदर सिंह चौहान ने केंद्र तथा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के पूर्व मां भारती के चित्र पर पुष्पमाला तथा दीप जलाकर अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीश पांडे, तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी, मंडल अध्यक्ष जुवानसिंह रावत , सरपंच रमेश रावत , उप सरपंच थान सिंह भयड़िया, अंतर सिंह रावत भरत महेश्वरी, बी ई ओ नरेंद्र भारद्वाज, तथा इंदर सिंह मौर्य पंचायत समन्वयक तथा महिला बाल विकास अधिकारी पंच तथा पत्रकार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य लोंगसिह भयड़िया तथा आभार पंचायत सचिव नवल सिंह डुडवे ने माना। यह कार्यक्रम पंचायत भोरदु में भी संपन्न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.