MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा: थांदला के छोटे से गांव के राहुल का सहायक यंत्री के पद पर चयन…

0

रितेश गुप्ता/थांदला

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को आया। इसमें थांदला के पास स्थित छोटे से गांव चेनपुरी के युवक राहुल पिता जोसेफ वाणिया का चयन जल संसाधन विभाग में सहायक यंत्री के पद पर हुआ है। बेटे के सहायक यंत्री पद पर चयनित होने से परिवार की खुशियां बढ़ गई है। राहुल ने बताया कि उन्होंने स्नातक इंदौर और एमटेक जबलपुर के इंजिनियर कालेज से किया है। उन्होंने बताया कि इतनी परेशानियों के बावजूद मेरा ध्यान इसी परीक्षा में लगा रहा, जिसके परिणाम स्वरुप मेरा चयन सहायक यंत्री के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार के सभी सदस्यों को दिया, जिन्होंने हर कदम पर उनका बहोत सपोर्ट किया और गुरु जिन्होंने मार्गदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.