सर्वे नंबर 203 की चौड़ाई कभी 15 फीट हुआ करती थी, लेकिन लगातार अतिक्रमण के चलते नाला-नाली में तब्दील हो गया
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट नगर के कई हिस्सों में व्यक्ति विशेष द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इससे स्वतः ही अंदाजा लगता है कि जिम्मेदारों की अनदेखी हो रही है। लेकिन यही उदासीनता शहर के नाले, सर्वे नंबर 203 को अवैध कब्जों में तब्दील करती जा रही है।
