थांदला। जब कोई आस नही और दुनिया के सारे द्वारा बंद हो तब एक बार तू खाटू के बाबा श्याम को आवाज लगाकर देख वह हारें का सहारा बन जायेगा तेरा तारण हारा बस यही भाव लिए विश्व मैत्री की भावना लिए थांदला नगर के श्याम प्रेमी नगर में भव्यातिभव्य श्री श्याम महाकीर्तन का आयोजन कर रहे है। आगामी 12 जनवरी 2024 को थांदला के विशाल दशहरा मैदान पर आयोजित होने वालें श्याम महाकीर्तन में विश्व विख्यात भजन गायक संजय मित्तल अपनी मधुर आवाज का जलवा बिखेरेंगे वही उनके साथ दुर्गा गामड़, जीतू धोरा व स्थानीय श्याम प्रेमी मनीष बैरागी भी बाबा को रिझाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
