झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- जिले का सांस्कृतिक पर्व भगोरिया में सांसद कांतिलाल भूरिया ने पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सांई चौराहे से निकाली गई। गैर रैली में शामिल होकर भगोरिया स्थल दशहरा मैदान पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने विक्रांत भूरिया, सुरेशचंद्र जैन, यामिन शेख, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, गेंदाल डामोर, कालूसिंह नलवाया ने विशाल जन समुदाय के बीच ढोल बजाई एवं झूले का आनंद लिया। इसके पश्चात गैर रैली के रूप में प्रमुख बाजार में होती हुई आजाद चौक एवं बस स्टैंड पहुंची। सम्पूर्ण रैली में बाजार किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाया एवं हाथ जोड़कर उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया एवं नागरिकों को भगोरिया एवं होली की शुभकामनाएं दी। गैर रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस समर्थित सरपंच बदिया मेड़ा, पारसिंह डिंडोर, रामचंद्र गणावा, गोपाल, पप्पू कतिजा, बबलु डामोर, वालचंद बारिया, बलहिंग भूरिया, गौरसिंह भूरिया एवं कार्यकर्ता भूरसिंह भूरिया, अनवरभाई मंसूरी, पप्पु सेहलोत, मांगीलाल पंचाल, युसुफ नन्ने खाँ, नवलसिंह नायक, उदयसिंह नायक, बंषीदास बैरागी, प्रताप ताहेड़, आनंदीलाल पडियार, मेहबूब भाई, जोगी वसुनिया, मांगीलाल भैराजी, राकेश गामड़, अरफान शैरानी, समसु भाई, सुभाष गेहलोत, दिनेष बैरागी, कसना गणावा तथा सैकड़ों कार्यकर्ता गैर में मौजूद रहे।
भाजपा ने निकाली गैर
भगोरिया हाट में स्थानीय अस्पताल चौराहे से हिंदू जागरण मंच ने गेर निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंची। गेर मे क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबोर पर साफा बांधकर डोल बजाते हुए मादल की थाप की थिरकते रहे। हिंदू जागरण मंच के रूस्तम चरपोटा, राजू डामोर, नटवर बामनिया, बलवन्त सिह हाडा, प्रेमसिंह बसोड, मोहन प्रजापती,पार्षद भूपेश भानपुरिया, राकेश खराडी,संतोष परमार, श्यामा ताहेड, कमलेश मचार,सचिन प्रजापती, मुकेश मेहता भी डोल मादल की थाप पर थिरकते नजर आए। हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में भगवा पताका लिए हुए गले में केसरिया रूपटा डाल कर गेर में चल रहे थे।
Trending
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली