झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- जिले का सांस्कृतिक पर्व भगोरिया में सांसद कांतिलाल भूरिया ने पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सांई चौराहे से निकाली गई। गैर रैली में शामिल होकर भगोरिया स्थल दशहरा मैदान पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने विक्रांत भूरिया, सुरेशचंद्र जैन, यामिन शेख, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, गेंदाल डामोर, कालूसिंह नलवाया ने विशाल जन समुदाय के बीच ढोल बजाई एवं झूले का आनंद लिया। इसके पश्चात गैर रैली के रूप में प्रमुख बाजार में होती हुई आजाद चौक एवं बस स्टैंड पहुंची। सम्पूर्ण रैली में बाजार किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाया एवं हाथ जोड़कर उपस्थित जनसमुदाय का अभिवादन सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया एवं नागरिकों को भगोरिया एवं होली की शुभकामनाएं दी। गैर रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस समर्थित सरपंच बदिया मेड़ा, पारसिंह डिंडोर, रामचंद्र गणावा, गोपाल, पप्पू कतिजा, बबलु डामोर, वालचंद बारिया, बलहिंग भूरिया, गौरसिंह भूरिया एवं कार्यकर्ता भूरसिंह भूरिया, अनवरभाई मंसूरी, पप्पु सेहलोत, मांगीलाल पंचाल, युसुफ नन्ने खाँ, नवलसिंह नायक, उदयसिंह नायक, बंषीदास बैरागी, प्रताप ताहेड़, आनंदीलाल पडियार, मेहबूब भाई, जोगी वसुनिया, मांगीलाल भैराजी, राकेश गामड़, अरफान शैरानी, समसु भाई, सुभाष गेहलोत, दिनेष बैरागी, कसना गणावा तथा सैकड़ों कार्यकर्ता गैर में मौजूद रहे।
भाजपा ने निकाली गैर
भगोरिया हाट में स्थानीय अस्पताल चौराहे से हिंदू जागरण मंच ने गेर निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंची। गेर मे क्षेत्र के विधायक कलसिंह भाबोर पर साफा बांधकर डोल बजाते हुए मादल की थाप की थिरकते रहे। हिंदू जागरण मंच के रूस्तम चरपोटा, राजू डामोर, नटवर बामनिया, बलवन्त सिह हाडा, प्रेमसिंह बसोड, मोहन प्रजापती,पार्षद भूपेश भानपुरिया, राकेश खराडी,संतोष परमार, श्यामा ताहेड, कमलेश मचार,सचिन प्रजापती, मुकेश मेहता भी डोल मादल की थाप पर थिरकते नजर आए। हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता हाथ में भगवा पताका लिए हुए गले में केसरिया रूपटा डाल कर गेर में चल रहे थे।
Trending
- जेवियर मेड़ा आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
- जोबट में हुई नाबालिग आदिवासी बालिका से दुष्कर्म की घटना में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए : सैय्यद अमीरुल हसन
- चार गांवों के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण का किया विरोध, बाईपास निर्माण पर रोष — समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी
- शादी नहीं होने का ताना मारती थी भाभी, गुस्साए देवर ने डंडे से पीट कर भाभी को मार डाला
- ज़िला सहकारी बैंक झाबुआ के पूर्व बैंकिंग सहायक मेहुल पंवार का जनरल मैनेजर के पद पर चयन
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली 12 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली