ग्राम पंचायत कुंडला के ग्रामीणों की राह होगी आसान, मोद से नल्दी तक सुदूर ग्राम सड़क का किया भूमिपूजन

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल से 8 किलोमीटर दूर बैतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से  लगी हुई ग्राम पंचायत कुंडला में मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने  के बाद ग्रामीण क्षेत्र के विकास के रुके हुए कामों को  गति दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा झाबुआ विधानसभा के रोड पानी बिजली के की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नए निर्माण कार्य की किए जा रहे हैं। 

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुंडला के मोद गांव से नल्दी  गांव तक के सुदूर सड़क का भूमि पूजन किया गया। लंबी की दूरी का रास्ता अब कुछ  मीटर की दूरी में  खत्म होगा, आज ग्राम पंचायत कुंडला में सुदूर सड़क का भूमि पूजन सरपंच नरेंद्र भूरिया ने समस्त ग्राम वासियों के साथ में किया।  उन्होंने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के घर घर तक पहुंचना पहली प्राथमिकता है गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। समय-समय पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति  तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सड़क निर्माण के भूमिपूजन से इस कार्यक्रम में  उपस्थित ग्रामीण बहुत खुश नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारी सबसे पुरानी मांग थी जिसे गांव के सरपंच के सार्थक प्रयास से पूर्ण हो रही है जिससे हम बहुत खुश हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत के प्रमुख एवम् वरिष्ठ लोगों में, सरपंच नरेंद्र भूरिया, करमसिंह भूरिया, तारसिंह भूरिया सतुर भूरिया, केगू भगत दीवान सिंगार और सचिव नरवर सिंह नायक, सहायक मंत्री कानू डामोर, और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.