गोरक्षा समिति ने गोपाल गौशाला नानपुर में रखा गो भक्तों का सम्मेलन, वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया
जितेंद्र वाणी, नानपुर
गोपाल गोशाला नानपुर में गोरक्षा समिति आलीराजपुर द्वारा गो भक्तो का सम्मेलन रखा गया। जिसमें आलीराजपुर और धार जिले के गो भक्तो ने भाग लिया। इसमें श्रीराम गोशाला समिति आलीराजपुर,गायत्री गोपाल गोशाला जोबट,गोपाल गोशाला नानपुर,गंगा कुई गोशाला बाग,कामधेनु गोशाला,हरसिद्धि गोशाला सिंघाना धार के गोशाला सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं गोपाल गोपाला अध्यक्ष कैलाश परवाल एवं मदनलाल नगवाड़िया ने की। मुख्य अतिथि हरसोला समाज आलीराजपुर के पूर्व अध्यक्ष पार्षद राजेंद्र मोदी, दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रमेय रेवड़ियां तथा डावर बस सर्विस से रामू भाई डावर थे। कार्यक्रम में गो भक्तो के बीच आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बताया गया की समिति के पास कुल आय 8 लाख 25 हजार रही जिसमें से 5 लाख 84 हजार रुपए। खर्च किए गए। इस प्रकार 2 लाख 41 हजार रुपए बचत हुई।
Video Player
00:00
00:00