वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का अवसर देता है : विशाल रावत

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
वार्षिकोत्सव अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है। विद्यार्थी सालभर पढ़ाई करता है। इस बीच वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें कई तरह की एक्टिविटी होती है। यही वह अवसर है जब मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने हुनर को सबके सामने लाने का मौका मिलता है। इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।


यह बात सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत ने स्थानीय कन्या और उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव के समापन पर संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा परीक्षा को अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है। अगर आपने सालभर पढ़ाई की और इस एक महीने में चूक गए तो रिजल्ट बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा इसलिए पढ़ाई कर चंद्रशेखर आजाद का नाम रोशन करें। रावत ने कहा आज सरकार की कई योजनाएं है जो विद्यार्थियों का भला कर रही है। अब स्कूलाें में मंच, टेबल कुर्सी, पैवर्स की भी व्यवस्था है, जबकि 25 साल पहले यह व्यवस्था नहीं थी। जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने कहा इस उत्कृष्ट विद्यालय से कई विद्यार्थी पढ़कर निकले हैं जो आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

विशाल रावत और इंदरसिंह डावर ने नृत्य की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को 500-500 रुपए का पुरस्कार दिया।

मंच पर जितने भी अतिथि है वे भी कहीं न कहीं इसी विद्यालय से पढ़कर निकले हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा आप भी पढ़कर इस जिले और विद्यालय का नाम रोशन करें। तहसीलदार जितेन्द्र तोमर ने कहा कि यह ऐसा मंच है जहां से कोई अधिकार नेता और खिलाड़ी बनेंगे। शिक्षा में कोई भी बांधा हो तो मेरी तरफ से पुरा प्रयास रहेगा। उत्कृष्ट विद्यालय में सहायक आयुक्त संजय परवाल भी पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया।


शुरुआत में किया अतिथियों का स्वागत
वार्षिक उत्सव समापन कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत ठोल व आदिवासी गीत एवम नृत्य कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत,जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, जप.उपाध्यक्ष मड़ी बेन, नगर परिषद उपाध्यक्ष नारायण अरोड़ा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भूपेंद्र डावर, मंडल महामंत्री हुजैफा असद, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोंटी डावर, युवा.मोर्चा महामंत्री नरेंद्र परमार, पूर्व पार्षद राजू जायसवाल, पार्षद मनोज देवड़ा, भूपेंद्र चौहान, महिंद्रा पूर्व सरपंच वीरसिंह बामनिया, वाशु शोनी, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर उत्क्रष्ट प्राचार्य नीलेश शाह, बीईओ विनोद कोरी, बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, कार्यक्रम में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन हेमन्त गुप्ता ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.