रात्रि कालीन पिटोल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, प्रथम स्थान पर रही हवेली मोहल्ला की टीम
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल के क्रिकेट प्रेमी प्रदीप बडदवाल एवं मेलाप खतेडिया की स्मृति में अतुल भैया मित्र मंडल के तत्वाधान मे पिटोल खेल मैदान पर शानदार लाइटो के बीच पिछले दस दिनों से चल रहा पिटोल प्रीमियर लीग प्लास्टिक बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। 16 टीमों में से फाइनल में पहुंची गोल्डन पिटोल एवं हवेली मित्र मंडल् के बीच खेला गया।
