शिक्षा में सफलता के लिये आज का काम आज ही करे कल पर न टाले – विधायक सेना पटेल

0

जोबट/जितेंद्र वर्मा रिपोर्टर

जोबट – विद्यालय की सभी छात्राओं को स्कुल में दिया गया आज का होमवर्क आज ही कर लेना चाहिये उसे कल पर नही टालना चाहिये ताकी कल दिये जाने वाले होमवर्क के चलते अतिरिक्त बोझ न पढे । कोई भी बेटी आर्थिक परेशानी के चलते अपनी पढाई न छोडे उनके लिये मै और श्री महेश जी पटेल उनकी पुरी पढाई का खर्च उठायेगें । उक्त बातें स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में पहुची विधायक सेना महेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कही ।

 आज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में क्षेत्रिय विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल पहुची थी । स्कुल छात्राओं द्वारा स्वागत् स्वरूप आदिवासी नृत्य करते हुए उन्हे मंच तक ले गई । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीमती पटेल द्वारा मॉ सरस्वती की पुजा अर्चना कर किया । विद्यालय के प्रार्चाय प्रभु पंवार सहित अध्यपको व अध्यापिकाओं द्वारा पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ भेट कर विधायक श्रीमती पटेल का स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार अजनार व अन्य अतिथीयों का बेच लगाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथी के लिये स्वागत् भाषण प्राचार्य प्रभु पंवार दिया तो संचालन शिक्षिका कविता वाणी द्वारा किया गया । विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन तो नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी । उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात छात्राओं द्वारा बनाये गये चार्ट, मॉडल व सुंदर रंगोलीयों का निरीक्षण भी किया गया । विधायक श्रीमती पटेल ने कहा की किसी कारण महेश जी पटेल नही आ सके लेकिन उन्होने सभी छात्राओं के लिये संदेश दिया है की कोई भी ऐसी छात्रा जो आर्थिक रूप से परेशानी के चलते पढाई छाडने पर मजबुर है वो चिंता न करते हुए पढाई निरंतर रखे उनकी पढाई का पुरा खर्च महेश जी पटेल उठायेगें । आगे आपने कहा की सभी छात्राए मन लगाकर अपनी पढाई करे और इस बार परिक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण होवे । आपने आगे विद्यालय के स्टॉफ से भी कहा है की स्कुल में किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या हो तो मुझे अवगत करवाये मै उस मांग को प्राथमिकता से सरकार के सामने रख कर पुरा करूंगी ।

 उद्घाटन के इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनिल खेडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कालु मेहढा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीतु अजनार, वरिष्ठ कार्यकर्ता फतेसिंह कछवाह, करण भेयडीया, आकाश उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष बबलु डावर, सरंपच चेनसिंह, निहालसिंह भंवर, लक्की राठौड, सन्नी बामनीया आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.