भागवत कथा मनुष्य के जीवन को सार्थक बनती है, कथा श्रवण करना मनुष्य जीवन के उद्धार की सीढ़ी है : पंडित अमन आदित्य नारायण
भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल के पास के गांव कालिया में जाटव परिवार द्वारा आयोजित 19 से 25 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा सुनने के लिए रोजाना पिटोल नगर के श्रद्धालुओं के साथ गुजरात एवं राजस्थान के भी भागवत प्रेमी श्रद्धालु सैकड़ों की संख्या में आकर भागवत कथा का श्रवण किया। 19 तारीख को कलश यात्रा से प्रारंभ होकर जिसमें सात दिवस की कथा के अंतर्गत शिव पार्वती विवाह लीला अवतार राम कथा कृष्ण जन्मोत्सव भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं एवं 56 भोग रुक्मणी विवाह तथा सुदामा चरित्र के साथ कथा संपन्न हुई।
