अशोक बलसोरा, पारा
धर्म जागरण एवं सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु पावागढ़ की पावन धरा से माताजी का रथ लेकर चापानेर से छोटा पावागढ़ होते हुए 23 दिसंबर शनिवार को इस यात्रा की शुरुआत की जो की रविवार 24 दिसंबर को छोटी पावागढ़ से प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होते हुए ग्राम हिंगोल भाबरा राणापुर भूरीमाटी रजला के लिए प्रस्थान करते हुए शाम 5:00 बजे पारा नगर की पावन धरा पर पहुंचा।
